SP KK Bishnoi News: SP केके बिश्नोई पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, हिंसा के दौरान साथियों के साथ पुलिस पर की थी फायरिंग
SP KK Bishnoi News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एसपी केके बिश्नोई(SP KK Bishnoi) पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
SP KK Bishnoi News: संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एसपी केके बिश्नोई(SP KK Bishnoi) पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी केके पर किया था हमला
दरअसल, 24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के बाद जमा मस्जिद के आसपास के इलाके और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी. एसपी केके बिश्नोई इलाके में मोर्चा संभाल रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने एक मकान की छत से एसपी केके बिश्नोई और उनके पीआरओ पर गोली चलाई थी. गोली बारी में एसपी केके बिश्नोई और उनके पीआरओ घायल हो गए थे.
दिल्ली से गिरफ्तार
इस घटना के बाद से ही एसपी बिश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुट गयी थी. इसी बीच आरोपी की लोकेशन दिल्ली के लक्ष्मी नगर और जहांगीरपुरी में मिली थी. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली के लक्ष्मीनगर और जहांगीरपुरी में दबिश दी गई. वहीँ फिर गुरुवार के दिन आरोपी शाबेज उर्फ शहबाज उर्फ तिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
एससपी केके बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, "24 नवम्बर की हिंसा में जब पुलिस लोगों को खदेड़ते हुए हिन्दूपुरा खेड़ा इलाके में पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने छत से फायरिंग की जिसमें मेरे पैर में भी गोली लगी. मुखबीर की सूचना के आधार पर पहचान करने की कोशिश की गई कि वो कौन लड़के हैं जो इस तरह की बंदूकों का सौदा करते हैं और इस तरह की हरकत में शामिल हैं, तभी साजिब उर्फ तल्लन नाम का नाम सामने आया. जो हिन्दूपुरा खेड़ा का रहने वाला है खोजबीन में पता चला कि ये भागकर दिल्ली में रह रहा है। दिल्ली में लक्ष्मी नगर और जहांगीरपुरी दोनों जगहों पर छापेमारी की गई फिर ये वहां से भागकर दूसरी जगहों पर चला गया. करीब एक महीने की छानबीन के बाद इसे कल गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है."