15 साल छोटे भांजे के प्रेम में 2 बच्चों की माँ: थाने में काट ली हाथ की नस, इस बात से ठुकराए जाने पर उठाया खौफनाक कदम

Update: 2025-10-21 10:09 GMT

Sitapur Crime News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में रिश्तों की मर्यादा को लांघकर प्रेम में पड़ी महिला ने थाने में ही आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे पूरे थाने में ही सनसनी फैल गई है। मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहाँ कुतुबनगर गांव की रहने वाली पूजा मिश्रा को अपने ही भांजे से प्यार हो गया, जबकि उसके दो बच्चे और एक पति भी है। जानकारी के अनुसार उसकी शादी ललित मिश्रा नामक एक युवक से हुई है। ललित गाजियाबाद में मजदूरी का काम करता है। उसने अपने काम में मदद के लिए अपने सगे भांजे आलोक को बुलाया था, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद ही आलोक और ललित की पत्नी पूजा मिश्रा के बीच प्रेम संबंध का गहरा रिश्ता बन गया।

इस बात की खबर जब ललित को लगी तब उसे काफी बड़ा झटका लगा। घर में दोनों के बीच खूब क्लेश होना शुरू हो गया, जिसके बाद पूजा अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई। जहाँ दोनों ने तक़रीबन सात माह तक जीवन गुजारा। इस बीच पूजा और आलोक के बीच कुछ बात को लेकर झगड़े और तनाव जैसे माहौल बनने लगे। आलोक, जो ललित का भांजा था, बरेली में ऑटो चलाता था और उसी से वह जीवन यापन कर रहा था। अंततः आलोक ने पूजा को छोड़ दिया और वह भागकर अपने गांव मढ़ियाँ चला गया।

इस बात की भनक जब पूजा को लगी तब, उसने थाने में आलोक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। चौकी में जब दोनों को बुलाया गया, तब थाने में फिर किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिससे नाराज़ पूजा ने थाने में सबके सामने अपनी हाथ की नस काट ली। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में पूजा को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। फ़िलहाल अभी उसकी हालत नाजुक है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News