Shahjahanpur News: सास-दामाद की लव स्टोरी! बेटी के लिए रिश्ता देखने गई थी मां, खुद दे बैठी दिल... फिर जो हुआ उसे सुन उड़ गए सबके होश...

Shahjahanpur News: इन दिनों उत्तर प्रदेश में सास-दामाद और बहु-ससुर की लव स्टोरी खूब चल रही है. एक मामला शांत नहीं होता तभी कोई नया मामला सामने आ जाता है. इसी कड़ी में एक और घटना सामने आयी है.

Update: 2025-06-03 10:04 GMT

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News: इन दिनों उत्तर प्रदेश में सास-दामाद और बहु-ससुर की लव स्टोरी खूब चल रही है. एक मामला शांत नहीं होता तभी कोई नया मामला सामने आ जाता है. इसी कड़ी में एक और घटना सामने आयी है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सास को अपने होने वाले दामाद से प्यार हो गया.

मामला शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र के देवकली गांव का है. यहाँ रहने वाली 45 वर्षीय महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. महिला के चार बच्चे हैं जिसमे 20 साल की बेटी और तीन बेटे हैं. महिला अपने चारों बच्चों के साथ ससुराल में ही रहती है. बेटी की शादी की उम्र हो गयी जिसके बाद उसके लिए रिश्ता देखने लगे. इसी बीच बीते महीने महिला ने अपनी का बेटी का रिश्ता उसी जिले में रहने 23 वर्षीय युवक से तय कर दिया. 

रिश्ता तय होने के बाद महिला का युवक से बातचीत होने लगा. धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया. महिला अपने होने वाले दामाद से प्यार करने लगी. युवक मिलने के घर आता था लेकिन महिला के बेटी से बात नहीं करता था. जिसके बाद महिला की बेटी को शक हुआ और उनपर नजर रखने लगी. इसके बाद उसे पता चला कि मां उसी युवक से बात करती हैं जिससे उसकी शादी तय हुई है. 

पूछताछ करने पर महिला ने  स्वीकार लिया कि वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. पहले इस घटना से सभी हैरान रह गए लेकिन बाद में बेटी ने अपनी माँ की शादी के लिए हामी भर दी. और माँ को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी. इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गयी, यह मामला पुरे इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है. 

Tags:    

Similar News