Shahid Siddiqui Left RLD: लोकसभा चुनाव से पहले रालोद को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने छोड़ी पार्टी
Shahid Siddiqui Left RLD: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी (RLD National Vice President Shahid Siddiqui) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Shahid Siddiqui Left RLD: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी (RLD National Vice President Shahid Siddiqui) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
शाहिद सिद्दीकी ने दिया आरएलडी से इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक़, आज सोमवार 1 अप्रैल की सुबह उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने आरएलडी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इसे लेकर शाहिद सिद्दीकी ने जयंत सिंह को अपना पत्र भेज दिया है. बताया जा रहा है भाजपा ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ गठबंधन किया है. जिससे शाहिद नाराज है.
लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे में
वहीँ इस्तीफे को लेकर शाहिद सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा "कल मैं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना तियागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह जी को भेज दिया है. आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे मैं है ख़ामोश रहना पाप है. मैं जयंत जी का आभारी हूँ पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूँ. भारत की एकता, अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिए है. इसे बचाना हर नागरिक की ज़िम्मेवारी और धरम है. "
क्यों दिया इस्तीफा
इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट और किया है. जिसमे उन्होंने कहा "मैंने अब इस्तीफा क्यों दिया? दो कारण. मैं तुरंत इस्तीफा नहीं देना चाहता था क्योंकि मैंने चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया था. मैं इसका विरोध करते हुए नहीं दिखना चाहता था. दूसरे, चुनावों की घोषणा होने पर निर्वाचित मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों पर हमला भारतीय लोकतंत्र और हमारे द्वारा बनाए गए महान संस्थानों पर हमला है.