Seema Haider News: मैं भारत की बहू हूँ मुझे यहीं रहने दिया जाए...सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार, हुई भावुक
Seema Haider News: पकिस्तान से आयी सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे भारत में रहने देने की गुहार लगाई है.

Seema Haider News: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले की बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक को भारत छोड़ने के आदेश दिया है. वहीँ अब पकिस्तान से आयी सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे भारत में रहने देने की गुहार लगाई है.
सीमा हैदर नही जाना चाहती पाकिस्तान
भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के फैसले के बीच सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमे सीमा हैदर ने भावुक होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें भारत में ही रहने दिया जाने की अपील की है. वीडियो में सीमा कहती हैं कि मैं पाकिस्तान नहीं जाना जाती. मैं यही गुहार लगाउंगी मोदी जी और योगी से मैं इनकी शरण में हूँ. इनकी अमानत हूँ. मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मुझे यहीं रहने दिया जाए.
2023 में आयी थी भारत
बता दें, कि सीमा हैदर साल 2023 में उस समय चर्चा में आई थीं, सीमा हैदर अपने प्रेमी भारतीय नागरिक सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत आ गई थी. सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आयी थी. सबसे पहले सीमा हैदर टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान के शारजहा से नेपाल पहुंची थीं. फिर काठमांडू से दिल्ली चलने वाली बस से भारत आयी. सीमा हैदर अपने साथ बच्चों को भी लाईं थीं.
यहाँ ग्रेटर नोएडा में उसने सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी भी की. शादी के बाद बच्ची को भी जन्म दिया. सीमा तब से यूपी में ही रह रही है. बता दें, सीमा बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के अवैध तरीके से भारत आयी थी. उनका मामला अभी कोर्ट में लंबित है. पहले भी यूपी एटीएस उनसे पूछताछ कर चूकी है. हालाँकि अदालत का फैसला और राज्य सरकार की रिपोर्ट ज्यादा मायने रखेगी. अगर यूपी सरकार कोई एक्शन लेती है तो सीमा हैदर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल सीमा हैदर को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है.