Sambhal MP Father: सरकार बदलने दो, सबका हिसाब होगा... सांसद के पिता की दादागिरी, बिजली विभाग के अधिकारियों को दी धमकी
Sambhal MP's Father: उत्तरप्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. सांसद के पिता पर बिजली विभाग के अधिकारियो को धमकाने का आरोप है.
Sambhal MP Father: उत्तरप्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क(MP Ziaur Rahman Burke) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है, तो वहीँ सांसद के पिता पर बिजली विभाग के अधिकारियो को धमकाने का आरोप है.
बिजली विभाग के अधिकारियो को धमकी
जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार की सुबह जब बिजली की टीम लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बिजली की जांच करने गयी थी तो सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकी देने लगे. ममलूकुर्रहमान बर्क ने बिजली विभाग के दो इंजीनियरों को धमकी दी. इंजीनियरों ने पिता मम्लूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ नखासा थाने में धमकाने की लिखित शिकायत दी है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि जब टीम जांच करने पहुंची थी तब वहां सांसद के पिता मौजूद थे. उन्होंने जांच टीम को धमकी दी. धमकाते हुए कहा कि सरकार बदलेगी, वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता, सरकार बदलते ही तुम्हारा भी कबाड़ा कर देंगे. हमारी सरकार आई तो देख लेंगे. उन्होंने आगे कहा, तुम मेरी वीडियो बनाओं हम तुम्हारी बनाएंगे. तुम हम पर FIR करवाओ हम भी करवाएंगे. सरकार बदलने दो, सबका हिसाब होगा.
क्या है मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले बिजली विभाग की टीम ने दीपा सराय मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची. वहां विभाग ने पुराने मीटर को हटाते हुए नया समृत मीटर लगाया था. इसके बाद फिर गुरुवार सुबह राज्य बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची.
टीम ने जांच की तो संभल सांसद के घर पर 16480 किलोवाट का लोड मिला, जबकि कनेक्शन 2 किलोवाट का है. जांच में पता चला है मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की गई है. इस मामले में बिजली विभाग ने धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन) 2003 के तहत मामला दर्ज कराया है. बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है, ‘विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया है कि मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की गई है. " जांच के बाद सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. कुछ छोटी लाइट ही इंवर्टर से जल रही हैं.
मौके पर मौजूद संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, "बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है. यह चेकिंग उसी के संबंध में है. ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं."
राज्य बिजली विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर डीके गुप्ता ने बताया कि "पांच लोगों की टीम सुबह उनके (जिया उर रहमान बर्क) घर पर गई थी. वे (परिवार के सदस्य) चेकिंग नहीं करने दे रहे थे, लेकिन फिर जेई ने ताला खोल दिया. उन्होंने जेई को भी धमकी दी, इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। कुल 16.5 किलोवाट लोड दर्ज किया गया. 2 किलोवाट के दो कनेक्शन थे, एक जिया उर रहमान बर्क के नाम पर और दूसरा उनके दादा के नाम पर. जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है. मीटर की एमआरआई भी कराई गई है. " अधिकारी का कहना है सपा सांसद के घर का बिल की भी जांच होगी. सांसद के घर का बिल जीरो आया है जबकि घर पर एसी, कूलर समेत तमाम बिजली के उपकरण है. तो ऐसे में मीटर की रीडिंग जीरो कैसे आ सकती है.