Saharan News: ओवरकॉन्फिडेंस ने ले ली जान: 10 हजार के लिए खुद को कोबरा से कटवाया, कहा- मुझे कुछ नहीं होगा, फिर हो गई मौत
Khud Ko Cobra Se Tatwaya: सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक को ओवरकॉन्फिडेंस इतना महंगा पड़ जाएगा, उसने कभी सोचा नहीं थी। दरअसल, 10 हजार के लालच में युवक ने खुद को कोबरा से कटवा (Khud Ko Cobra Se Tatwaya) लिया और कहा कि उसके पास जड़ी-बूटी है उसे कुछ नहीं होगा लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
Saharan News
Khud Ko Cobra Se Tatwaya: सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक को ओवरकॉन्फिडेंस इतना महंगा पड़ जाएगा, उसने कभी सोचा नहीं थी। दरअसल, 10 हजार के लालच में युवक ने खुद को कोबरा से कटवा (Khud Ko Cobra Se Tatwaya) लिया और कहा कि उसके पास जड़ी-बूटी है उसे कुछ नहीं होगा लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
शर्त के चक्कर में खुद को कोबरा से कटवाया
यह पूरा मामला बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां जड़ी-बूटी बेचने वाले एक युवक को ओवरकॉन्फिडेंस के चक्कर में अपनी जान से ही हाथ धोना पडा। दरअसल, यहां युवक ने 10 हजार रूपए के शर्त के चक्कर में खुद को कोबरा से कटवा लिया और कहा कि उसके पास जड़ी बूटी है उसे कुछ नहीं होगा, लेकिन सांप के डंसने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
जड़ी- बूटी दिखाकर कर रहा था दावा
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सिकंदर नाथ था, जो कि मेरठ के रामराज में रहता था और जड़ी-बूटी बेचने के साथ ही बीन बजाकर करतब दिखाने का काम भी करता था। 10 नवंबर को जब वह अपने भाई के साथ गणेशपुर गांव में बीन बजाकर करतब दिखा रहा था और जड़ी- बूटी दिखाकर यह दावा कर रहा था कि अगर सांप काट लें तो कुछ नहीं होगा।
जबरदस्ती लगवाया शर्त
इसी दौरान मोहित, संजय और संजिव के साथ 3 से 4 लोग वहां पहुंचे और झाड़-फूंक के नाम पर विवाद करने लगे। इस दौरान मोहित और संजिव अपने साथ एक कोबरा सांप लेकर आए थे और कहा कि अगर तुम असली करतब दिखाते हो तो कोबरा से कटवार दिखाओं तुम्हें 10 हजार देंगे। सिकंदर भी उनकी बातों में आ गया और खुद को कोबरा से कटवा लिया, इसके कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी। सिकंदर का भाई उसे जब अस्पताल लेकर गया, तो 11 नवंबर को रेफर के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
घटना के बाद सिकंदर के परिजनों ने बिहारीगढ़ थाना मोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने 3 दिसंबर को पुलिस कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं इस मामले में एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।