Sabarmati Express Train Accident: बड़ा रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Sabarmati Express Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हो गया है.

Update: 2024-08-17 03:22 GMT

Sabarmati Express Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हो गया है. साबरमती एक्सप्रेस(Sabarmati Express) ट्रेन संख्या 19168 कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतरने की बात सामने आई है. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 

जानकारी के घटना, कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच हुई है. साबरमती एक्सप्रेस 19168 वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. साबरमती ट्रेन कानपुर से निकली ही थी कि कुछ ही दूरी पर भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के डिब्बे पटरी से से उतर गए. देर रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ है. सभी यात्री सो रहे थे. तभी अचानक ट्रेन पटरी से उतर गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. सभी यात्री यहाँ वहां भागने लगे. 

Tags:    

Similar News