Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हुआ शुरू, प्रायश्चित पूजा कर रामलला से मांगी माफ़ी

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है. जिसके 22 तक चलने के बाद रामलला विराजेंगे.

Update: 2024-01-16 06:29 GMT

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला का आगमन होने वाला है. जिसे लेकर पुरे भारतवासियों में उत्साह है. पूरा देश राम मय हो गया है. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. 22 जनवरी को अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा है. जिसके लिए पूरा देश उत्साहित है. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है. जिसके 22 तक चलने के बाद रामलला विराजेंगे.

आज से सुबह 9.30 बजे से प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजा से शुरू हो चुकी है. जो 5 घंटे तक चलने वाली है. जिसमें सबसे पहले प्रायश्चित पूजा से शुरुआत की. यह प्रायश्चित पूजा शारीरिक, आंतरिक और मानसिक तरीके से किया जाता है. प्रायश्चित पूजा द्वारा ईश्वर से माफ़ी मांगी जाती है. साथ ही यजमान को 10 विधि से नहलाया कराया जाता है. ये स्नान गाय के दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र, भस्म कुशोदक से कराया जाता है. प्रायश्चित पूजा के बाद वैदिक मंत्रोंच्चार से अनुष्ठान की शुरुआत होगी. इसके बाद कर्मकुटी पूजन किया जाएगा. 121 वैदिक विद्वान समारोह के अनुष्ठान की सभी पूजा का मार्गदर्शन करेंगे.

आपको बता दें 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा. 16 जनवरी को प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन, 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश, 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास,गंधाधिवास, 19 को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, धान्याधिवास होगा, 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, 21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा, 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Tags:    

Similar News