Raebareli DM News: जब राहुल गांधी ने डायल 181 पर किया फोन, डीएम पर भड़क उठे, कहा- मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी?

Raebareli DM News: आईएएस हर्षिता माथुर ने केंद्र की महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की खूब तारीफ़ की. जिसके बाद सांसद राहुल गांधी ने एक कॉल पर पोल खोल दी.

Update: 2024-11-06 11:48 GMT

Raebareli DM News: इन दिनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली डीएम आईएएस हर्षिता माथुर(IAS Harshita Mathur) की चर्चा  में आ गयी है. आईएएस हर्षिता माथुर ने केंद्र की महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की खूब तारीफ़ की. जिसके बाद सांसद राहुल गांधी ने एक कॉल पर पोल खोल दी. 

दरअसल, रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे थे. सांसद राहुल गांधी महिला सुरक्षा और संरक्षण योजना को लेकर संचालित कार्यक्रम जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. रायबरेली सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए. 

इस बैठक में यूपी सरकार में शामिल मंत्री और विधायक भी शामिल थे. बैठक शुरू होते ही तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए.  विकास योजनाओं की तारीफ़ की जाने लगी. तभी महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना को लेकर चर्चा उठी. हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण समेत कई महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना को लेकर रायबरेली की जिलाधिकारी आईएएस हर्षिता माथुर ने तारीफ करना शुरू कर दी. 

रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने कहा, जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. डायल 181 कॉल सेंटर में अबतक जितने मामले आये सबका निस्तारण किया जा रहा है. 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए जिनका निस्तारण कर दिया गया है. फालोअप भी किये जा रहे है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाये जा रहे है. डीएम हर्षिता माथुर और अन्य मंत्री लगातार तारीफ़ करते रहे.

महिला सुरक्षा को लेकर इतनी तारीफ़ सुनने के बाद राहुल गाँधी ने जिलाधिकारी और तमाम नेताओं के सामने सीधे अपने मोबाइल से डायल 181 पर कॉल कर दिया. लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया तो वो वह हंस पड़े. इसपर उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि क्या यही है सरकार की व्यवस्था है. मेरा फोन नहीं उठता तो आम जनता का कैसे उठेगा. कैसी सुरक्षा है आपकी. जिसके बाद वहां मौजूद सभी अधिकारी सकते में आ गए. 

Tags:    

Similar News