Prayagraj Triple Murder Case : ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका : कलयुगी बेटे ने पिता, बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट; फिर कुएं में फेंकी लाशें, इलाके में हड़कंप
Prayagraj Triple Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवक ने खून के रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने ही पिता, बहन और मासूम भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी।
Prayagraj Triple Murder Case : ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका : कलयुगी बेटे ने पिता, बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट; फिर कुएं में फेंकी लाशें, इलाके में हड़कंप
Prayagraj Triple Murder Case Mauaima : प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवक ने खून के रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने ही पिता, बहन और मासूम भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने तीनों के शवों को गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया और फरार हो गया। आज सोमवार को कुएं से शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Prayagraj Triple Murder Case Mauaima : तीन दिनों से लापता थे तीनों सदस्य
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार के तीनों सदस्य बीते 2 जनवरी से रहस्यमय तरीके से लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर मऊआइमा थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं में शव देखे, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी मुकेश ने रची थी किडनैपिंग और हत्या की साजिश
पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी युवक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुकेश ने अपने पिता, 21 वर्षीय बहन और 14 वर्षीय भांजी को पहले किडनैप किया और फिर बारी-बारी से उनकी जान ले ली। इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने पिछले तीन दिनों का समय लिया। पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
छोटे भाई पर भी किया था जानलेवा हमला
पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने से ठीक तीन दिन पहले आरोपी मुकेश ने अपने छोटे भाई की भी जान लेने की कोशिश की थी। उस हमले के बाद से ही घर में भारी तनाव और पारिवारिक कलह का माहौल बना हुआ था। शुक्रवार की रात मौका पाकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
मानसिक स्थिति और विवाद की जांच
परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी मुकेश मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर अपने पिता के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता रहता था। हालांकि, हत्या की ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस का मानना है कि मुकेश की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसने अपने ही परिवार को खत्म करने का आत्मघाती कदम क्यों उठाया।