Prayagraj IAS Son Death : रिटायर्ड IAS के बेटे ने लगाई फांसी : 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज, बेरोजगारी और गृहक्लेश बना मौत की वजह

Prayagraj IAS Son Death : संगम नगरी प्रयागराज के धूमनगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहाँ एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के 22 वर्षीय बेटे हिमांशु ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है

Update: 2026-01-14 06:58 GMT

Prayagraj IAS Son Death : रिटायर्ड IAS के बेटे ने लगाई फांसी : 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज, बेरोजगारी और गृहक्लेश बना मौत की वजह

Retired IAS Son Suicide Prayagraj : प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : संगम नगरी प्रयागराज के धूमनगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहाँ एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के 22 वर्षीय बेटे हिमांशु ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, महज दो महीने पहले प्रेम विवाह के बंधन में बंधे हिमांशु की मौत ने कई सवाल खड़े रहे हैं, शुरुआती जाँच में इस आत्मघाती कदम के पीछे बेरोजगारी और वैवाहिक कलह बताई जा रही है

Retired IAS Son Suicide Prayagraj : शादी के महज 60 दिन बाद उजड़ा सिंदूर

पूरा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के जेपी नगर सुलेम सराय का है, रिटायर आईएएस अधिकारी चंद्र के छोटे बेटे हिमांशु जिसका उम्र 22 साल था, उसने सोमवार शाम करीब 5 बजे अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, काफी देर तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो परिजनों को चिंता होने लगी, खिड़की से झांककर जब परिजनों ने देखा उन सब के होश उड़ गए, हिमांशु का शव फंदे से लटका हुआ था, उसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, उसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया

बेरोजगारी और विवाद ने ली जान

कोलेज की पढ़ाई कर रहे हिमांशु ने अभी दो महीने पहले ही शिवानी नाम की लड़की से अपनी मर्जी से विवाह किया था, पुलिस की शुरुआती जाँच पड़ताल में यह बात सामने आया है की हिमांशु फिलहाल बेरोजगार था, कोई काम-काज न होने के कारण अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा कहासुनी और तनाव की स्थिति बनी रहती थी, माना जा रहा है की आर्थिक तंगी और आए दिन के घरेलू झगड़ों से तंग आकर उसने फांसी लगा ली, हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नही मिला है

परिवार में पसरा मातम, पुलिस की जांच जारी

घटना के वक्त रिटायर्ड आईएएस चंद्र घर पर मौजूद नही था, बेटे की असमय मौत की खबर मिलते ही मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी और बड़े भाई सुधांशु का रो-रोकर बुरा हाल है, कल ही मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया, धूमनगंज पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि खुदकुशी के पीछे की असली सामने आये 

Tags:    

Similar News