Pinky Chaudhary Viral News : पिंकी चौधरी का ऐलान- चौथे बच्चे पर 21,000 और पांचवें पर मिलेंगे 31,000 रुपये, पढ़े पूरी खबर

Pinky Chaudhary Viral News : हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने हिंदू परिवारों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। और ऐलान किया है कि चौथे बच्चे पर 21000 हजार और पांचवें बच्चे पर 31000 हजार रुपये की मदद वे स्वयं करेंगे|

Update: 2026-01-31 10:55 GMT

Pinky Chaudhary Viral News : पिंकी चौधरी का ऐलान- चौथे बच्चे पर 21,000 और पांचवें पर मिलेंगे 31,000 रुपये, पढ़े पूरी खबर

Pinky Chaudhary Viral News : हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने हिंदू परिवारों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। और ऐलान किया है कि चौथे बच्चे पर 21000 हजार और पांचवें बच्चे पर 31000 हजार रुपये की मदद वे स्वयं करेंगे|

Pinky Chaudhary Viral News : गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी एक बार फिर चर्चा का विषय बने गए है|कुछ दिन पहले ही तलवार बांटने के मामले पर उन्हें अरेस्ट किया गया था| भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी ने एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में उन्होंने हिंदू समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। साथ आर्थिक मदद करने का भी एलान कर दिया है|  हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र ने कहा, जो हिंदू परिवार चौथा बच्चा पैदा करेगा वो मेरे दफ्तर से 21000 हजार ले जायेगा और जो पांचवां बच्चा पैदा करेगा उन्हें 31000 हजार मिलेगा| 

अपने सोशल मिडिया फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर भूपेंद्र उर्फ पिंकी ने कहा. आज हमारे हिन्दू परिवार एक या दो बच्चे ही पैदा कर रहे है, जो भारत के आने वाले समय के लिए नुकसानदायक है. वही दूसरी साइड मुश्लिम लोग ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं|इसलिए हमारे हिन्दू परिवार से मै कह रहा हूँ, कि अगर आपको कोई पैसो की दिक्कत है. तो हम उनकी मदद करेंगे, मतलब जो हिंदू परिवार चौथा बच्चा करेगा उसे हिंदू रक्षा दल 21000 हजार देगा| और अगर परिवार पांचवां बच्चा पैदा करेगा तो उन्हें, 31000 हजार रुपये दिए जाएंगे। और तो और उनकी पढ़ाई का खर्चा भी हम उठाएंगे| 

बता दे कि पिछले दिनों भूपेंद्र उर्फ पिंकी ने अपने संगठन हिंदू रक्षा दल के जरिए लोगो को तलवारें बांटी थीं। इस पर उनका कहना था कि जिस प्रकार के हालात बांग्लादेश में हैं. उसको देखते हुए तलवार बांट रहें हैं| कल को अगर यहाँ ऐसे हालात पैदा हुए तो हिन्दू अपनी रक्षा स्वमं कर सके| इसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। और 10 लोगो को उसी समय गिफ्तार किया था| भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी को बाद में गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News