Pawan Jyoti Political Drama: रोने लगे पावर स्टार पवन सिंह! ज्योति पर किया बड़ा खुलासा! कहा- पत्नी ज्योति कहती हैं...' आरोप जान कर उड़ जायेंगे होश!
Pawan Singh Press Conference:भोजपुरी के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह (Pawan Singh) बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो उठे।
Pawan Singh Press Conference:भोजपुरी के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह (Pawan Singh) बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो उठे। पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा मैं भी इंसान हूं यार… थक जाता हूं कभी-कभी। पवन सिंह ने ज्योति के बयानों को राजनीतिक साजिश (Political Conspiracy) करार देता हुए कहा कि यह सब आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) से पहले उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।
ज्योति जी विधायिका बनने के लिए इतना गिर जाएंगी, उम्मीद नहीं थी: पवन सिंह
कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन सिंह की आवाज भर्रा गई। उन्होंने कहा कि समाज हमेशा महिला के आंसू को गंभीरता से लेता है, लेकिन मर्द के दर्द को कोई नहीं समझता। महिला की हर बात पर दुनिया को उसके आंसू दिख जाते हैं, लेकिन मर्द जब टूटता है, उसका दर्द कोई नहीं देखता। मैं भी इंसान हूं यार… थक जाता हूं कभी-कभी। उन्होंने यह भी कहा कि वह 15-20 घंटे तक मेहनत करते हैं और चाहते हैं कि घर लौटने पर उनके बच्चे या पत्नी दरवाजा खोलें, लेकिन आज सिर्फ उनकी बूढ़ी मां या स्टाफ ही दिखता है।
ज्योति के पिता ने कहा – मेरी बेटी को विधायिका बना दो
पवन सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हाल ही में लखनऊ में ज्योति सिंह के पिता उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को विधायिका बना दीजिए, उसके बाद रखना है तो रखिए, नहीं तो छोड़ दीजिए। पवन सिंह ने जवाब दिया कि यह उनके हाथ में नहीं है। मैं राजनीति में नया हूं। किसी को MLA बनाना मेरे बस की बात नहीं। लेकिन अब जो कुछ हो रहा है, वो पब्लिसिटी का हिस्सा है।
पवन सिंह ने कहा कि वह कानून में विश्वास रखते हैं और आरा कोर्ट में तलाक (Divorce Case) और बलिया कोर्ट में मेंटेनेंस केस (Maintenance Case) पहले से चल रहा है। मैंने कभी भी ज्योति जी के खिलाफ सार्वजनिक बयान नहीं दिया। लेकिन अब जब वो सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ बोल रही हैं, तो सच्चाई बताना जरूरी हो गया है। उन्होंने आगे कहा मैं किसी महिला के खिलाफ नहीं, बस अपने सम्मान (Self Respect) के लिए बोल रहा हूं
पवन सिंह हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए हैं और चर्चा में है कि उन्हें बक्सर या भोजपुर सीट (Buxar or Bhojpur) से चुनावी मैदान में ख़म थोक सकते हैं। उनकी लोकप्रियता और भोजपुरी ब्रांड वैल्यू उन्हें BJP के लिए एक मजबूत स्टार प्रचारक (Star Campaigner) बनाती है।