Moradabad Police Viral Video: फिर खाकी हुआ शर्मसार... शराब के नशे में झूमते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, सड़क पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Moradabad Police Viral Video: पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला ऑन ड्यूटी नशे में झूमते एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Update: 2024-11-26 09:38 GMT
Moradabad Police Viral Video: फिर खाकी हुआ शर्मसार... शराब के नशे में झूमते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, सड़क पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
  • whatsapp icon

Moradabad Police Viral Video: क्या हो जब कानून की रखवाली करने वाला सिपाही खुद कानून का मजाक बना रहा हो. ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से सामने आया है. जहाँ ऑन ड्यूटी नशे में झूमते एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला वीडियो मुरादाबाद के कोतवाली कटघर क्षेत्र का बताया जा रहा है. हनुमान मूर्ति के पास एक सिपाही नशे में धुत नजर आया. सिपाही ने जेब में भी रखा था एक क्वार्टर रखा था. सिपाही शराब के नशे इस कदर धुत था कि सिधे खड़े तक नही हो पा रहा था. जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है सिपाही सिधे खड़े तक नही हो पा रहा है,. वो लड़खड़ाते हुए खड़े हुआ लेकिन फिर गिर गया. इस दौरान मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उसे उठाते हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड भी कर रहा है. जिस पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहा है. एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पिता हु गम भुलाने को..साहब इतना नशे में है कि अपने आप को संभाल नहीं पा रहे..?. वहीँ एक ने लिखा, "अंगूर की बेटी की ख़ता.....सहारे को मोहताज़ साहब!"

Tags:    

Similar News