मुरादाबाद: महिला से मिलने पहुंचा मुस्लिम युवक, गला घोंटकर की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी...
मुरादाबाद: मुस्लिम युवक असलम खान ने महिला की गला घोंट कर हत्या की है, और इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया हैं.
मुरादाबाद: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के बल्देवपुरी मोहल्ले से एक महिला के हत्या की खबर सामने आई है. घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहूँची तो देखा महिला की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी के तलाश में जूट गई है.
जानकारी के मुताबिक एक मुस्लिम युवक जिसका नाम असलम खान उर्फ असलम अंसारी बताया जा रहा है, बीती रात महिला जिसका नाम भूरी हैं उसके पति के बाहर जाने के बाद घर में आया और रात वही था, उसी ने महिला की गला घोंट कर हत्या की है, और इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया हैं.
पूरा मामला बुधवार रात का हैं जब महिला का पति बारात में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया, जिसके बाद असलम अंसारी नाम का युवक घर में आया और यह पहली बार नही हैं मृत महिला के बच्चों ने पुलिस को बताते हुए ये कहा कि मुस्लिम युवक अक्सर घर में आया जाया करता था, बीती रात भी पापा के जाने के बात वो घर आया और महिला ने बच्चों को रूम में बंद कर गेट बाहर से लॉक किया और युवक के साथ ऊपर के कमरे में चली गई.
सुबह जब बच्चों की नींद खुली और गेट लॉक होने पर उन्होंने अपनी माँ को आवाज लगाई पर नहीं आने पर पड़ोसी ने घर में घुसकर गेट खोला जिसके बाद महिला के मौत की खबर उन्हें लगी और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती को बेड में पड़ा पाया और मामला दर्ज कर जाँच फरार आरोपी कि तलाश में जूट गई.
मृत महिला की 14 साल की बेटी हैं जिसने घटना के बाद पुलिस को बताया की असलम अंसारी नाम का मुस्लिम युवक करीब 1 साल से अक्सर घर में आना जाना करता था, कल भी जब पापा घर से बाहर चले गये तो मम्मी ने उसे कॉल करके घर बुलाया और आरोपी लगभग 7 बजे घर पर आया. जिसके बाद मम्मी ने हम तीनों बहनों और भाई को रूम में लॉक करके ऊपर नहीं आने को कहा और आरोपी के साथ ऊपर के कमरे में चली गई. जिसके बाद हमने 9 बजे कुछ आवाजें सुनी लेकिन मम्मी के मना करने के कारण हमने ध्यान नहीं दिया. फिर जब सुबह नींद खुली तो मम्मी की लाश ऊपर पड़ी हुई थी और आरोपी फरार था.