Mirzapur Road Accident: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से भरा ट्रक, महिला 4 की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर

Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ़्तार गिट्टी से लदा ट्रक एंबुलेंस पर पलट गया. इस हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-04-26 11:16 GMT
Accident

Accident

  • whatsapp icon

Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ़्तार गिट्टी से लदा ट्रक एंबुलेंस पर पलट गया. इस हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं जिनकी हालत गंभीर है. 

जानकारी के मुताबिक, हादसा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास हुआ है. शनिवार की सुबह एक ट्रक सोनभद्र के क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड कर वाराणसी की ओर जा रहा था. ट्रक तेज रफ़्तार में था. इसी अहरौरा-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास पहुंचा था तभी वह वहां से गुजर रहे एम्बुलेंस पर पलट गया. इस घटना से एंबुलेंस में सवार सभी लोग गिट्टी के मलबे में दब गए.

हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. जेसीबी की मदद से गिट्टी के मलबे को हटवाया गया. लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी. जिसमे गर्भवती महिला शामिल थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया. 

बताया जा रहा है एंबुलेंस से गर्भवती महिला मरीज को सोनभद्र लोढ़ी अस्पताल से वाराणसी लाया जा रहा था. गर्भवती महिला के साथ परिवार के तीन सदस्य एंबुलेंस में बैठे थे. एंबुलेंस चालक और  उसका साथी थे. हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला मरीज हीरावती कन्हरा ओबरा,  उसकी मां मालती देवी जुगेल, सूरज बली कन्हरा ओबरा और  एंबुलेंस के सहायक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

इधर. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहल केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Tags:    

Similar News