Breaking News Today: मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा: कालका मेल की चपेट में आए श्रद्धालु, 6 की मौत, कई घायल, देव दीपावली स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

Chunar Train Accident: मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर श्रद्धालुओं के ट्रैक पार करने के दौरान कालका मेल की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ। 6 श्रद्धालुओं की मौत...

Update: 2025-11-05 05:36 GMT

Chunar Train Accident: मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। घटना चुनार रेलवे स्टेशन की है, जहां श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन पैसेंजर ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म नंबर 4 से नंबर 3 की ओर जा रहे थे। तभी अचानक हावड़ा-कालका मेल प्लेटफार्म से गुज़री और लोग उसकी चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन की रफ्तार तेज़ थी और श्रद्धालु एक साथ ट्रैक पार करने लगे। पलभर में हादसा हो गया। कई शवों के टुकड़े रेलवे लाइन पर बिखर गए, जिन्हें पुलिस और रेलवे की टीमें इकट्ठा कर शिनाख्त में जुटी हैं।
देव दीपावली स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु
सूत्रों के अनुसार सभी मृतक देव दीपावली पर गंगा स्नान के लिए वाराणसी जा रहे थे। वे सोनभद्र जिले के विभिन्न इलाकों से आए थे और बुधवार तड़के गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से चुनार पहुंचे थे। वाराणसी की ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें प्लेटफार्म बदलना था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

ट्रैक पार करने की कोशिश में आई मौत
पुलिस के अनुसार श्रद्धालु फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल किए बिना ट्रैक पार कर रहे थे। उसी वक्त कालका मेल तेज रफ्तार से गुजर गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने घायलों को अस्पताल भेजा है। कई शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों के टुकड़े इकट्ठे कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। स्टेशन पर कुछ समय के लिए रेल संचालन रोक दिया गया। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा नियमों की अनदेखी और यात्रियों की जल्दबाजी हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।
Tags:    

Similar News