Meerut Viral Video: छी.. ऐसा घिनौनी हरकत! थूक लगाकर रोटी बनाता दिखा युवक, शादी में आए लोगों को खिलाया, Video वायरल...

Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश में एक बार फ‍िर थूक जिहाद की घटना सामने आई है. जहाँ शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाने के लिए आये शख्स ने 100 बार थूककर रोटी बनाई

Update: 2024-12-06 11:07 GMT

Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश में एक बार फ‍िर थूक जिहाद की घटना सामने आई है. जहाँ शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाने के लिए आये शख्स ने 100 बार थूककर रोटी बनाई. इस थूककाण्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक़, पूरा मामला मेरठ जिले के जानीखुर्द थाना क्षेत्र के जानी पस्तरा गांव का है. गांव पस्तरा में बुधवार को शादी समारोह था. चार दिसंबर को बारात आई थी. लड़की पक्ष ने खाना बनाने के लिए कारीगर को बुलाया था. शादी में रोटी बनाने के लिए कारीगर के साथ सैड़भर गांव का शाहिल नाम का युवक आया था. वह तंदूरी रोटी बना रहा था. बताया का रहा  वह थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा था. 

इसी दौरान किसी ने थूक लगाकर रोटी बनाते हुए उसका चुपके से वीडिओ बना लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद आरोपी साहिल ने कुबूल किया कि वह थूक लगाकर रोटी बना रहा था. फिर ग्रामीणों ने कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई और माफ़ी मंगवाई. वहीँ बताया जा रहा है शादी में आये कई लोगों ने ये थूक वाली रोटी खायी थी. 

दूसरी तरफ किसी ने रोटी में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. गरुवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह करीब 55 सेकंड में 100 से अधिक बार और रोटियों पर थूकता है. वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत जानी थाने में की गयी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मो० साहिल गिरफ़्तार को गिरफ्तार कर लिया है. साहिल का कहना है उसने उस्ताद के कहने पर ऐसा किया था. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News