Lucknow Crime News: अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन ने नर्स से किया रेप, मालिक से शिकायत पर की नौकरी से छुट्टी, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow Crime News: एसकेवाई अस्पताल पर काम कर रही नर्स ने एक ओटी टेक्निशियन पर रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Update: 2024-12-02 13:38 GMT

Lucknow Crime News: लखनऊ में एक नर्स से रेप का मामला सामने आया है. एक ओटी टेक्नीशियन ने अस्पफताल में नर्स से रेप किया. जिसकी शिकायत के बाद मालिक ने नर्स को नौकरी से निकाल दिया.

घटना 18 नवंबर की है. जहां ठाकुरगंज स्थित एसकेवाई अस्पताल पर काम कर रही नर्स ने एक ओटी टेक्नीशियन पर रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, नर्स उन्नाव की रहने वाली है. जो 25 साल है और ठाकुरगंज रिंग रोड पर स्थित एसकेवाई हॉस्पिटल में करीब 3 महीने से स्टाफ नर्स का काम कर रही थी. 18 नवंबर को उसकी नाइट ड्यूटी थी. इस दौरान करिब 11 बजे अस्पताल में एक सीरियस केस आया. जिसके बाद ओटी टेक्नीशियन निखिल पीड़िता को मेडिकल सामान लेने के बहाने अपने साथ स्टोर रूम ले गया. स्टोर रूम के सामने ही ओटी टेक्नीशियन का कमरा है. जहां पहुंचते ही ओटी टेक्नीशियन ने स्टाफ नर्स को दबोच लिया.

आरोपी ने नर्स का मुंह दबाकर उसे धक्का देकर अपने कमरे में ले गया. और उसके साथ रेप किया. जिसके बाद पीड़िता के विरोध करने पर पिटाई की और किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़िता ने बताया है घटना के दुसरे दिन जब उसने इस बात की जानकारी मालिक कमलेश अग्रवाल से दी. तब मालिक और उसके भाई राजेश अग्रवाल ने आपत्तिजनक सवाल करके उसे धमका कर भगा दिया. इसके बाद भी पीड़िता ने अस्पताल मालिकों से कई बार शिकायत की, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

जिसके बाद पीड़िता ने शनिवार देर शाम ठाकुरगंज थाने की रिंग रोड चौकी में मामला दर्ज कराया. और पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है


Tags:    

Similar News