Constable News: सस्पेंड कांस्टेबल की गजब की करतूत: निलंबित हुआ तो गुस्से में उड़ाया कंप्यूटर से सरकारी डाटा, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन...

Lucknow Constable News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. एकट्रैफिक निदेशालय के आईटी सेल में तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने सरकारी डाटा उडा दिया.

Update: 2024-12-05 11:41 GMT

Lucknow Constable News: आपने ये देखा होगा प्राइवेट दफ्तर में किसी को नौकरी से निकालने पर गुस्से में व्यक्ति कंपनी का नुकसान या उसकी छवि ख़राब करता है. लेकिन क्या आपने सुना है क़ि सरकारी कर्मचारी ने ऐसा किया हो. जी हाँ उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. एक कॉन्स्टेबल ने सरकारी डाटा उडा दिया. 

क्या है मामला

मामला राजधानी लखनऊ का है. ट्रैफिक निदेशालय के आईटी सेल में तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अजय शर्मा को कुछ समय पहले ससपेंड कर दिया गया था. ससपेंड किये जाने से ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अजय शर्मा को गुस्सा आ गया. गुस्साए अजय शर्मा ने कुछ ऐसा कदम उठाया जिससे सभी पुलिस कर्मी दंग रह गए. दरअसल, अजय शर्मा ने बदला लेने के लिए सरकारी डाटा डीलीट कर दिया. 

सस्पेंडेड कॉन्स्टेबल ने डिलीट किया सरकारी डाटा  

अजय शर्मा ने दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए. इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीँ मामले की जानकारी मिलने पर आईटी सेल के प्रभारी, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने कार्रवाई की है. सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने  सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सस्पेंडेड कॉन्स्टेबल अजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराइ एफआईआर 

शिकायत मे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अजय शर्मा ने निलंबन के बाद सरकारी जानकारी और डाटा, कंप्यूटर सिस्टम से डिलीट कर दिया है. अजय शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 319 दो 318 (4) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7 व 13 के तहत FIR दर्ज की गई है. मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है. 

Tags:    

Similar News