Lakhimpur Kheri Viral Video: मेले में झूला बना बच्ची की जान का दुश्मन, झूलते वक्त हुआ कुछ ऐसा जिसे देख कांप जाएगी रूह, देखें Video

Lakhimpur Kheri Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के खीरी जिले में झूला झूल रही एक 13 वर्ष की बच्ची झूले के एंगल पर लटक जाती है. बच्ची की चीख पुकार सुनकर मेले में मौजुद लोगो में हडकंप मच गया.

Update: 2024-12-05 09:20 GMT

Lakhimpur Kheri Viral Video: देश भर में मेलों का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोगो के बीच झूला आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहता है. इस बीच अब एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी. एक बच्ची झूले में झूलते वक्त हादसे का शिकार होते बची है. बच्ची झूले से गिर गयी और 30 सेकंड तक झूले पर लटकी रही.



जानकारी के मुताबिक, घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के खीरी जिले का है. यहाँ रकेहटी देहात गांव में झोलहू मेले का आयोजन किया गया है. बुधवार की शाम कुछ लोग झूला झूल रहे थे. मेले में एक 13 वर्ष की बच्ची झूले में बैठी और अचानक झूले के चलते ही बाहर एंगल पर लटक जाती है. लेकिन बच्ची ने हिम्मत जुटाई और एंगल नहीं छोड़ा. बच्ची लगभग 30 सेकंड तक झूले के एंगल में लटकी रही.

बच्ची की चीख पुकार सुनकर मेले में मौजुद लोगो में हडकंप मच गया. लोग बच्ची को जैसे तैसे बचाने और नीचे उतारने के लिए जुट गए. वहीं मौके पर संचालक ने झूला रोका. और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को नीचे उतार लिया. और इस बड़े हादसे से बचा लिया.

इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक निघासन महेश चंद्र ने बताया कि घटना के बाद बच्ची बहुत डरी हुई थी और नीचे उतरते ही मेले से गायब हो गई. वहीं एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि दो दिन पहले मेले में जाकर झूले को बंद करवाया गया था. लेकिन फिर भी झूला चल रहा था. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीँ, इस घटना का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियोमें देखा जा सकता है. बच्ची मेले में बच्ची झूला झूल रही है. तभी वो गिर जाती है और झूले के एंगल में लटके रहती है.

Tags:    

Similar News