Kushinagar Road Accident: पेड़ से जा टकराई बारात में जा रही कार, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Kushinagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा (Kushinagar Accident) हुआ है. रविवार रात एक कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Update: 2025-04-21 06:30 GMT

Hardoi Road Accident

Kushinagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा (Kushinagar Accident) हुआ है. रविवार रात एक कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना के पडरौना पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के समीप हुआ है. हादसे का शिकार हुई कार में बाराती सवार थे. ये लोग पडरौना से पिपरा की तरफ जा रहे थे. कार में 8 लोग सवार होकर थे. इसी बीच कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. जैसे ही कार पेड़ से टकराइ तेज आवाज आयी और कार बुरी तरह चपट गयी. 

इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीँ सभी लोग कार में बुरी तरह फंस गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया. गैस कटर और ग्राइंडर मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत से सभी को कार से बाहर निकाला गया. 

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान नरायनपुर चरगहा निवासी कार चालक ओमप्रकाश, हरेंद्र और योगेंद्र, रंजीत और मुकेश, रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है ड्राइवर नशे में था जिस वजह से यह हादसा हुआ. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News