कौन हैं DM चंद्र प्रकाश सिंह? जिसने भिखारियों के सामने जोड़े हाथ, कहां- मांगना है तो..

इन दिनों सोशल मीडिया पर मथुरा के डीएम का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ हैं..इस वीडियो में डीएम साहब भिखारियों के बीच में बैठे नजर आए, और भिखारियों को उन्होंने कुछ और काम करने की सहाल दी.

Update: 2025-08-20 07:52 GMT

मथुरा: इन दिनों सोशल मीडिया पर मथुरा के डीएम का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ हैं..इस वीडियो में डीएम साहब भिखारियों के बीच में बैठे नजर आए, और भिखारियों को उन्होंने कुछ और काम करने की सहाल दी. दरअसल डीएम चंद्र प्रकाश सिंह मथुरा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हुए थे.इस दौरान डीएम वृंदावन में भीख मांग रहे बुजुर्ग भिखाड़ी के सामने बैठ गए और उनसे बातचीत करते हुए उन्हें भीख मांगना बंद करने की सहाल दी. डीएम ने कहा कि भीख मांगना बंद कर दीजिए,अगर कुछ मांगना है तो भगवान से मांगिए

डीएम ने जोड़े हाथ

मथुरा डीएम चंद्र प्रकाश सिंह का भिखारियों के साथ बातचीत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..इस वीडियो में डीएम साहब भिखारियों से हाथ जोड़ कर बात करते नजर आए..और उन्होंने भिखारियों से ये काम छोड़ कर कोई दूसरा काम करने की सलाह दी. मथुरा DM ने मंगलवार दोपहर को वृंदावन पहुंचे थे.और इसी दौरान ये वाकाया हुआ.

बतातें चले की इन दिनों बारिश का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है..यमुना नदीं उफान पर है और डीएम सीपी सिंह यमुना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने न पहुंचे थे.और वृंदावन के केशीघाट से निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे .उस दौरान उनकी नजर यमुना किनारे भीख मांगते बाबा पर पड़ी। इसके बाद उनसे उन्होंने बात की.


Tags:    

Similar News