DSP Rishikant Shukla Corruption: भ्रष्ट निकला DSP? कैसे एक शादी ने खोली 100 करोड़ की भ्रष्टाचार चेन? नेताओं और अफसरों की महफ़िल में सिस्टम हुआ बेनकाब, विजिलेंस की जांच शुरू
DSP Rishikant Shukla Corruption: कानपुर के निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला की संपत्ति परत-दर-परत खुल रही, अब शादी के खर्च की जांच में जुटी विजिलेंस..
DSP Rishikant Shukla Corruption: कभी कानून के रखवाले रहे डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला आज खुद कानून के शिकंजे में हैं। भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति और रईसी भरी लाइफ़स्टाइल के खुलासे एक-के-बाद-एक सामने आ रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए कानपुर के चर्चित इटरनिटी रिसॉर्ट को बुक कराया था जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 200 से 250 करोड़ रुपए बताई जाती है। शादी इतनी भव्य थी कि इसमें 18 जिलों के अध्यक्ष, सांसद, विधायक, आईपीएस-एडीजी स्तर के अफसर तक शामिल हुए थे।
विजिलेंस की नजर शादी के खर्च और मेहमानों की लिस्ट पर
सूत्रों के अनुसार विजिलेंस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस आलीशान शादी का खर्च किसने उठाया। आयोजन से जुड़े रिसॉर्ट बुकिंग, डेकोरेशन, कैटरिंग और ठहरने के बिल खंगाले जा रहे हैं। अंदाज़ा है कि पूरे कार्यक्रम पर कई करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इसके लिए बेनामी भुगतान या काले धन का इस्तेमाल हुआ था?
शुक्ला बोले शादी लड़कीवालों ने कराई, मेरा एक पैसा नहीं लगा
जब उनसे सवाल हुआ कि सरकारी अफसर होकर इतना महंगा आयोजन कैसे किया तो डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला का जवाब था वो मेरे बेटे की शादी थी बेटी की नहीं। आयोजन लड़कीवालों ने किया। उन्होंने अपनी इच्छा से 200 करोड़ के रिसॉर्ट को चुना, मैं मना कैसे करता? उसमें मेरा एक पैसा नहीं लगा।
उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि अगर शादी पूरी तरह लड़कीवालों के खर्च पर थी, तो फिर इतनी बड़ी राजनीतिक मौजूदगी क्यों थी?
28 साल की सर्विस में खड़ी की करोड़ों की संपत्ति
विजिलेंस और एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्ला ने अपने परिवार और करीबी साथियों के नाम पर करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति इकठ्ठा की है। कानपुर के आर्यनगर में 11 दुकानें, चार मंजिला इमारतें, गेस्ट हाउस और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट उनके नेटवर्क का हिस्सा हैं। साथ ही, उनके बेटे विशाल शुक्ला पर 33 कंपनियों के ज़रिए काले धन को सफेद करने का भी आरोप है।
नेताओं-अफसरों से नज़दीकी पर उठे सवाल
शादी में वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और कई वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। एक वायरल वीडियो में कुछ आईपीएस अफसर डांस फ्लोर पर थिरकते नज़र आए थे। इस पर शुक्ला ने कहा अगर जनप्रतिनिधि मेरा सम्मान करते हैं तो इसमें बुराई क्या है? मैं हमेशा कानून और जनता के बीच पुल बनकर रहा हूं।
शुक्ला का कहना है कि जिन संपत्तियों का जिक्र रिपोर्ट में है वे ज्यादातर पैतृक हैं। उनके दादा पुलिस इंस्पेक्टर थे और पिता मैनेजर। अगर सरकार को संदेह है तो मैं सभी दस्तावेज़ पेश करूंगा। मेहनत की कमाई को भ्रष्टाचार कहना अन्याय है। हालांकि विजिलेंस की टीम अब रिसॉर्ट बुकिंग से लेकर भुगतान तक हर ट्रांज़ैक्शन की जांच कर रही है।