Inspector Nargis Khan: इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ FIR, लगा ये बड़ा आरोप

उत्तर प्रदेश की चर्चित महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ मेडिकल थाना में FIR दर्ज किया गया है। यह FIR एंटी करप्शन यूनिट (ACU) की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने

Update: 2025-06-06 06:23 GMT

Inspector Nargis Khan: मेरठ: उत्तर प्रदेश की चर्चित महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ मेडिकल थाना में FIR दर्ज किया गया है। यह FIR एंटी करप्शन यूनिट (ACU) की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इस्पेक्टर नरगिस खान पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप है।

14 सालों में जुटाई आय से अधिक संपत्ति

एंटी करप्शन थाने की जांच में पाया गया कि 14 सालों में महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान की वैध आय लगभग 5.36 करोड़ रुपए रही, जबकि खर्च 10.60 करोड़ रुपये से अधिक का पाया गया है। यह मामला 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 के बीच का है। वहीं जब उनसे इस मामले में पूछताछ की गई तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सकीं, जिसके चलते उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया।

आय से 97.55 फीसदी ज्यादा खर्च

यहीं नहीं इसी अवधि में इंस्पेक्टर नरगिस खान ने पारिवारिक भरण पोषण और परिसंपत्तियां अर्जित करने पर 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपये खर्च किए। उन्होंने इस अवधि में 5 करोड़ 23 लाख 35 हजार 538 रुपये ज्यादा खर्च किए। यह राशि आय से 97.55 फीसदी ज्यादा है।

मकान के साथ खरीदे पेट्रोल पंप

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर नरगिस खान ने इसी अवधि में मेरठ में रेस्टोरेंट-बार के साथ ही मकान, प्लॉट, दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खरीदे। साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में भी फ्लैट, बार और पेट्रोल पंप जैसी संपत्तियां उनके नाम पर मिली हैं। 

कौैन है नरगिस खान

आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि आखिर नरगिस खान है कौैन तो चलिए जानते हैं। साल 1990 बैच की दरोगा नरगिस खान बरेली में वर्ष 2018 से तैनात हैं। उनकी नियुक्ति पुलिस सहकारिता प्रकोष्ठ में थी, जो पिछले साल CID में समाहित हो गया और इसका दफ्तर ADG जोन परिसर में आ गया। वहीं फरवरी 2026 में नरगिस खान रिटायर होने वाली है।

Tags:    

Similar News