IIT Kanpur: IIT कानपुर में जमकर चले लात घूंसे, खेल में बेईमानी का आरोप, छात्रों ने एक-दूसरे पर चलाईं कुर्सियां, VIDEO

IIT Kanpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में वार्षिक खेल उत्सव 'उद्घोष 2023' के दौरान चल रहा कबड्डी का मैच कुश्ती में बदल गया। यहां 2 टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।

Update: 2023-10-09 10:06 GMT

IIT Kanpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में वार्षिक खेल उत्सव 'उद्घोष 2023' के दौरान चल रहा कबड्डी का मैच कुश्ती में बदल गया। यहां 2 टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को लातों से मारा और पास पड़ी कुर्सियों से पीटा। महिला खिलाड़ियों को मौके से भागना पड़ा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।

IIT कानपुर में हर साल होने वाले वार्षिक खेल उत्सव में बाहर के संस्थान की टीमें भी हिस्सा लेती हैं। ये दोनों टीमें बाहर की बताई जा रही हैं। दोनों टीमों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, इसकी सूचना अभी कानपुर पुलिस को नहीं दी गई है। घटना में घायल खिलाड़ियों की जानकारी सामने नहीं आई है। संस्थान की ओर से अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है। मारपीट के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News