Hathras Road Accident: मौत बनकर आया केंटर, छीन ली 7 लोगों की जिंदगी, कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मैजिक और डंपर में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मैजिक और डंपर में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से ज्यादा लोग के घायल हो गए है. कई की हालात गंभीर बताई जा रही है.
मैजिक और डंपर में टक्कर
जानकारी के मुताबिक़, घटना थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा मार्ग पर गांव जैतपुर के पास हुई है. मंगलवार दोपहर चंदपा थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरई के रहने वाले करीब 21 लोग कैंसर पीड़ित रिश्तेदार बुजुर्ग को देखने के लिए एटा के गांव नगला इमिलिया जा रहे थे. इसी बीच हाथरस की ओर सामने से आ रहे तेज रफ़्तार कंटेनर ने सवारियों से भरी मैजिक में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए. मैजिक पलटकर एक खड्डे में जा गिरी. हादसे के बाद लोगो की चीख पुकार मच गयी. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला. वही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही हाथरस ज़िलाधिकारी आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.
7 लोगों की दर्दनाक मौत
इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ऐसी आशंका है. वहीँ पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए मोर्चरी भिजवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना को लेकर हाथरस ज़िलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि एक पिकअप और कंटेनर में टक्कर होने से दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है। 6 लोगों को रेफर किया गया है और 7 लोग ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं.
मुख्यमंत्री शोक व्यक्त किया
वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.