Hardoi Road Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बारातियों से भरी कार, 5 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शादी से वापस लौट रही एक अर्टिगा कार तेज़ रफ्तार में मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-05-31 05:36 GMT

Hardoi Road Accident

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शादी से वापस लौट रही एक अर्टिगा कार तेज़ रफ्तार में मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

खाई में गिरी कार

जानकारी के मुताबिक़, हादसा मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास का है. पाली थाना क्षेत्र के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव गई थी. शुक्रवार शनिवार के मध्य रात्रि करीब 3 बजे कुसुमा थाना मंझिला से बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. सभी अर्टिगा कार सवार होकर लौट रहे थे. कार में 11 लोग सवार थे. इस दौरान आलमनगर मार्ग के पास भुप्पा पुरवा मोड़ पर तेज़ रफ़्तार आर्टिका कार अनियंत्रित हो गयी और खाई में पलट गई. 

 5 लोगों की मौत 

हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तत्काल सीएचसी ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित किया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग घायल हुए हियँ. 

सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि  "बारात से लौटते समय थाना मझिला के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों द्वारा 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। 6 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है." 

Tags:    

Similar News