Greater Noida Road Accident: घने कोहरे के चलते हादसा, एक के बाद एक आपस में टकराई कई गाड़ियां, 19 लोग घायल

Greater Noida Road Accident: मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण एक के बाद एक टकराए चार वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए.

Update: 2024-11-19 08:30 GMT

Greater Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश में नवंबर के शुरू होते ही ठंड का असर दिखने लगा है. घना कोहरा छाने लगा है. जिसके चलते मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण एक के बाद एक टकराए चार वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए. 

जानकारी के मुताबिक, घटना ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई है. मंगलवार की सुबह प्रदूषण और कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी थी. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा से फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर विजिबिलिटी कम थी जिसके चलते ट्रक संख्या एचआर 55 एयू 5826  दूसरे ट्रक टकरा गयी. दोनों ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए. 

वहीँ ट्रक के पीछे से आ रही बस ट्रक से टकरा गयी. बस मथुरा से पानीपत जा रही थी. बस में कई यात्री सवार थे. बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए. जिसमे कई को गंभीर चोटें आयीं हैं. वह भी हादसे में घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

घटना को लेकर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा की जिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. 15 लोगों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद काफी देर तक रोड पर जाम रहा. यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया जा रहा है, साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 

Tags:    

Similar News