Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार को लगी गोली, सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लूटी थी

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर को बदमाशों ने ड्राइवर को धोखा देकर ट्रैक्टर-ट्राली लूटी थी।

Update: 2023-11-25 15:09 GMT

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर को बदमाशों ने ड्राइवर को धोखा देकर ट्रैक्टर-ट्राली लूटी थी।

ट्रैक्टर में 320 बोरियां सीमेंट लोड थी। बदमाश सीमेंट के बिल और ट्रैक्टर ट्रॉली छीनकर भाग गये थे। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान चार टीमों का गठन किया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की बदमाश लूटे गए सामान को बेचने जा रहे हैं।


थाना क्षेत्र के बोडाकी रामगढ़ मार्ग पर सर्वोत्तम सोसाइटी के गेट के पास दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में चार बदमाशों विजय, विष्णु, पिन्टू और विनोद के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई सीमेंट और ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर ली। एक कार और चार अवैध तमंचे-कारतूस भी जब्त किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News