Ghazipur Mysterious Disease : 12 गांवों में खौफनाक मंजर : रूह कंपा देने वाली रहस्यमयी बीमारी ने छीनी बच्चों की मुस्कान, जंजीरों में बंधने को मजबूर मासूम, पढ़े पूरी खबर

Ghazipur Mysterious Disease : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जायेगा, यहां के करीब एक दर्जन गांव में एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी फैली है, जो हंसते खेलते बच्चों को उमरभर के लिए अपंग बना रही है

Update: 2026-01-17 06:04 GMT

Ghazipur Mysterious Disease : 12 गांवों में खौफनाक मंजर : रूह कंपा देने वाली रहस्यमयी बीमारी ने छीनी बच्चों की मुस्कान, जंजीरों में बंधने को मजबूर मासूम, पढ़े पूरी खबर

Ghazipur Mysterious Disease : गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जायेगा, यहां के करीब एक दर्जन गांव में एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी फैली है, जो हंसते खेलते बच्चों को उमरभर के लिए अपंग बना रही है, बेबस माता-पिता अपने ही जिगर के टुकड़ों को लोहे की जंजीरों और रस्सियों से बांधकर रखने को मजबूर हैं ताकि वो खुद को चोट न पहुँचा सके

Ghazipur Mysterious Disease : पहले स्वस्थ पैदा होते हैं बच्चे, फिर अचानक बदल जाती है जिंदगी

इस गांव की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है, परिवारों का कहना है की उनके बच्चे जन्म के समय बिल्कुल तंदुरुस्त और सामान्य होते हैं, लेकिन जैसे ही बच्चा 4 से 6 महीने का होता है, उसे अचानक बहुत तेज बुखार आता है, इस बुखार के बाद बच्चे का शरीर कमजोर होते जाता है और वह मानसिक व शारीरिक रूप से पूरी तरह अपाहिज हो जाते है, फतेहुल्लापुर, बहादीपुर, हरिहरपुर और छोटी जंगीपुर जैसे 12 गांवों में यह भयानक मंजर अब घर-घर की कहानी बन चुका है

जंजीरों में कैद बचपन मां-बाप लाचार

इस खरनाक बीमारी का असर बच्चों के दिमाग पर इतना बुरा होता है की उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है, और वो बिना बताए कही भी भाग जाते हैं या खुद को नुकसान पहुँचाने लगते हैं, इसी डर से माता-पिता ने बच्चो को जंजीरों से बांध कर रखा है, हरिहरपुर गांव का एक मामला तो बेहद दिल दुखा देने वाला है जहां दो सगी बहनें इस बीमारी का शिकार हैं, उसको पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं और घर की एक एक पाई बचाकर इलाज में लगा रहा है, लेकिन अभी तक डॉक्टरों को यह समझ नहीं आया है की आखिर यह कौन सा वायरस कौन सी बीमारी है

क्या है इस बीमारी की वजह और विशेषज्ञों ने क्या कहा

शुरुआती तौर पर इस बीमारी को दिमागी बुखार या किसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या से जोड़कर देखा जा रहा है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है की यह कोई ऐसा खतरनाक वायरस हो सकता है जो सीधे बच्चों के नर्वस सिस्टम पर हमला कर रहा है, शिकारपुर, धरी कला और रठूली जैसे गांवों में हर दूसरे-तीसरे घर में ऐसे बच्चे मिल रहे हैं, जिससे यह बिलकुल साफ है की यह समस्या एक बड़े इलाके में महामारी की तरह फैल चुकी है

राज्यपाल के बोलने के बाद जागा प्रशासन

इस त्रासदी को दुनिया के सामने लाने का काम राष्ट्रीय युवा सम्मान विजेता सिद्धार्थ राय ने किया, उन्होंने जब देखा की स्थानीय स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कैंप लगाकर खानापूर्ति कर रहा है, तो उन्होंने सीधे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से गुहार लगाई, राज्यपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए हैं, अब जाके गाजीपुर जिला प्रशासन हरकत में आया है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम इन गांवों में जाकर इस भयानक बीमारी की जड़ पकड़ने की तैयारी कर रही है

Tags:    

Similar News