Ghaziabad में हैवानियत : सौतेली मां ने बेरहमी से पीटा, 13 गंभीर चोटें, टूटी पसलियां और अंदरूनी ब्लीडिंग… PM रिपोर्ट ने खोली दिल दहला देने वाली सच्चाई

बच्ची को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह अचेत हो गई। सुबह जब बच्ची सोकर नहीं उठी तो उसे दंपती डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

Update: 2026-01-14 10:23 GMT

ghaziabad child murder news,: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.  गाजियाबाद में वेव सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डासना के बाजीगिरान मोहल्ले में एक पिता और सौतेली मां ने मिलकर छह साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.


मिली जानकारी के अनुसार डासना में छह साल की मासूम बच्ची शिफा रविवार रात घर के पास खेलते हुए नाली में गिर गई। इससे बच्ची के कपड़े गंदे हो गए। शिफा जब घर लौटी तो उसके कपड़े गंदे देख पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया। सौतेली मां ने इसी बात पर उसकी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्ची को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह अचेत हो गई। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर दिया। बच्ची के छोटे भाई चार साल के आहिल की भी पिटाई की गई। सोमवार सुबह जब बच्ची सोकर नहीं उठी तो उसे दंपती डॉक्टर के पास लेकर गए जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार सोमवार को वेव सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले दासना में एक 6 वर्षीय बच्ची की उसकी सौतेली मां ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बच्ची को एक कमरे में बंद कर दिया और 20 मिनट से अधिक समय तक उसके साथ मारपीट की। बच्ची के पिता और सौतेली माँ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 


पुलिस के अनुसार, उसके पिता अकरम अपनी पत्नी फिजा, शिफा और बेटे आहिल के साथ रहते थे। अकरम अपनी दूसरी पत्नी निशा और पहली शादी से हुए तीन बच्चों के साथ इलाके के साप्ताहिक बाजार में जूतों और चप्पलों की दुकान चलाते थे।  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दूसरी शादी के बाद बच्चों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे अकरम काम पर चला गया। उसके तुरंत बाद, निशा ने कथित तौर पर शिफा पर हमला करना शुरू कर दिया।

Tags:    

Similar News