Etah Murder News: इवनिंग वॉक पर निकले BJP नेता और पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिली लाश

Etah Murder News:उत्तर प्रदेश के एटा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीजेपी नेता और पूर्व सभासद कपिल अहमद के भाई की हत्या कर (BJP Leader Brother Murder) दी. सीने में गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. खून से लथपथ हालत में उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है.

Update: 2025-11-09 14:11 GMT

Etah Murder News

Etah Murder News: एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीजेपी नेता और पूर्व सभासद कपिल अहमद के भाई की हत्या कर (BJP Leader Brother Murder) दी. सीने में गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. खून से लथपथ हालत में उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है. 

 पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का है. बीजेपी नेता और पूर्व सभासद कपिल अहमद के छोटे भाई व बीजेपी से जुड़े पूर्व सभासद और प्रॉपर्टी डीलर हामिद उर्फ पप्पू (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. इस घटना इलाके दहशत फ़ैल गयी.

जानकारी के मुताबिक़, हामिद उर्फ पप्पू (40) की साल पहले सोनम से शादी हुई थी. वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. . साथ ही 2007 में सभासद चुने गए. हामिद उर्फ पप्पू रोजाना रात में टहलने जाते थे. रोज की तरह वो घटना वाले दिन भी टहलने निकले थे. इसी बीच किसी ने गोली मारकर उनकी जाएं ले ली. उनके सीने में गोलियां मार दी. 

रेलवे ट्रैक के किनारे मिली लाश 

वहीँ, जब स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक के तरफ गए तो वहां उन्हें खून से लथपथ हालत में उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. 

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मौके से सोने की चेन, अंगूठी और करीब 2,810 रुपये बरामद हुए हैं. एक जिंदा कारतूस व एक खोखा भी मिला है. बताया जा रहा है जमीनी विवाद के चलते ह्त्या हुई है. फ़िलहाल पुलिस ह्त्या की वजह तलाश रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. 


Tags:    

Similar News