Bijnor Maid Viral Video: नौकरानी की घिनौनी हरकत! रोज गिलास में पेशाब कर बर्तनों पर छिड़कती थी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Bijnor Maid Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन किसे की भी होश उड़ जाए. घर में काम करने वाले एक नौकरानी बर्तन साफ रोज उसपर अपना पेशाब छिड़कती थी.
Bijnor Maid Viral Video
Bijnor Maid Viral Video: बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन किसे की भी होश उड़ जाए. घर में काम करने वाले एक नौकरानी बर्तन साफ रोज उसपर अपना पेशाब छिड़कती थी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ है. नौकरानी के इस पेशाबकांड का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला बिजनौर जिले के नगीना शहर का है. आरोपी महिला पिछले दस साल से शहर के एक नामी व्यापारी परिवार के घर पर काम कर रही थी. वह घर का चूल्हा-चौका और खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक का सभी काम करती थी. परिवार के लोग उसपर भरोसा करते थे. वह उनके लिए घर की सदस्य की तरह थी. लेकिन कुछ महीनो से उसका व्यवहार बदला हुआ था. जिसके बाद परिवार को उसपर शक हुआ.
परिवार ने चुपचाप घर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया. लेकिन लेकिन कैमरे में कुछ ऐसा रिकॉर्ड गया जिसे देख उनके पैरों से जमीन खिसक गयी. वह बर्तन धोकर उसपे अपना पेशाब छिड़क रही थी. यह करतूत बुधवार को रीकॉर्ड हुई. बुधवार दोपहर को नौकरानी रसोई में काम कर रही थी. वह बर्तन धो रही थी. बर्तन धोने के दौरान उसने एक गिलास में पेशाब किया उसके बाद अपने पेशाब को साफ़ बर्तन छिड़क दिया. जब महिला शाम के समय घर काम करने आई तब परिवार वालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उससे पूछताछ की जिसमे उसने अपना गुनाह कबुल किया. हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है. आरोपी महिला के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.