UP Crime News: भाई ने ली भाई की जान, बिजली का बिल बनी मौत की वजह , जानिए पूरा मामला

बिजली के बिल को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई की सूजा घोंपकर हत्या कर दी।

Update: 2025-06-07 11:03 GMT

UP Crime News: कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली के बिल को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई की सूजा घोंपकर हत्या कर दी। इस दौरान पिता ने भी उसका साथ दिया। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानिए पूरा मामला

यह पूरी घटना बादशाहीनाका के हुसैन अफसर तिराहा गुलियाना मोहल्ले की है।  मृतक की बहन ने बताया कि उनके घर में प्रीपेड मीटर लगा हुआ है और पिछले दो महीने से बिजली का बिल नहीं पटा है। जिसके कारण इस महीने का बिजली का बिल माइनस 2000 हो गया था, इसी की वजह से घर की बिजली भी काट दी गई थी। जिससे सभी परेशान थे। शनिवार सुबह जब बड़ा भाई घर पहुंचा तो उसने छोटे भाई से बिजली का बिल नहीं भरने की वजह पूछी तो उसने कहा कि मीटर सभी के नाम है तो सभी अपने हिस्से का पैसा दे और उसने बिल का पैसा देने से  इनकार कर दिया। 

विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील 

जिसके बाद दोनों भाईयों मे विवाद हो गया और विवाद ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। पहले बड़े भाई ने छोटे भाई पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। मारपीट होता देख मौके पर पहुंचे पिता ने छोटे बेटे को पकड़ लिया। जिसके बाद बड़े भाई ने छोेटे भाई के सिने में सूजा घोंप दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। 

फरार बाप-बेटे गिरफ्तार

घटना के बाद मां ने थाने पहुंचक मामले की शिकायत की। इधर पुलिस ने भी मामले में एक्शन लेते हुए तुरंत ही कार्रवाई शुरु कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर बाप-बेटे फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने चकेरी के पास से धर दबोचा। 

Tags:    

Similar News