Basti Suicide News: नाबालिग से हैवानियत! निर्वस्त्र कर पीटा और मुँह पर पेशाब किया, फिर चटवाया थूक... पीड़ित ने दे दी जान
Basti Suicide News:त्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. यहाँ 17 साल के एक दलित लड़के के साथ बर्बरता की गई. आरोपियों ने उसे बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया, उसे निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई की गई और उस पर पेशाब भी किया गया.
Basti Suicide News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. यहाँ 17 साल के एक दलित लड़के के साथ बर्बरता की गई. आरोपियों ने उसे बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया, उसे निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई की गई और उस पर पेशाब भी किया गया. जिसके बाद पीड़ित ने लड़के ने फांसी लगाकर जान देदी.
नाबालिग ने दी जान
जानकारी के मुताबिक़, मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव का है. कोइलपुरा गांव के रहने वाले 17 वर्षीय दलित लड़के ने सोमवार को फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है उसे प्रताड़ित किया गया है. जिससे परेशान होकर उसने जान दे दी है. परिवार वालों ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की. कार्रवाई की मांग कोई लेकर परिजन शव् को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए और वहां हंगामा किया. अब मामला गरमाने के बाद कप्तानगंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
क्या है मामला
दरअसल. पूरा मामला 20 - 21 दिसंबर की रात का है. मृतक नाबालिग संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था. वह यहां अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था. रात को मृतक किशोर को गांव के ही विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया. जब मृतक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पहले कुछ लोग मौजूद थे. उन लोगों ने मृतक को नंगा करके बेरहमी से पीटा. उसके बाद चारो लोगों ने उसके मुंह में पेशाब कर दिया. इस दौरान उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया. उसके बाद वो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. नाबालिग किशोर ने आरोपियों से वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई. इसके बदले आरोपियों ने उससे थूक चटवाया.
शव लेकर SP ऑफ़िस पहुंचे परिजन
नाबालिग जब घर लौटा तो अपने साथ हुई इस पूरी वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी. नाबालिग के परिजनों का आरोप है उन्होंने इसकी शिकायत कप्तानगंज थाने में की थी. लेकिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस ने घुसखोरी की है. वहीँ कार्रवाई नहीं होने से दबंगों के हौसले और बढ़ गए जिसके बाद वो नाबालिग को और प्रताड़ित करने लगे. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने घटना के अगले दिन ही 23 दिसंबर सोमवार को फांसी लगाकर जान देदी.
इससे आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर सीधे SP ऑफ़िस पहुंचे और वहां धरना दिया. जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. घंटों के प्रदर्शन के बाद परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है, साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.