Basti Crime News: शादी के 7वें दिन दूल्हे का मर्डर... नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की खौफनाक साजिश, पति को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

Basti Crime News: उत्तर प्रदेपरसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव श के बस्ती जिले में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाये. एक पत्नी अपने ही पति की कातिल बन (Basti Murder News) गयी. शादी के मात्र 7 दिन बाद ही अपने पति को मार डाला. प्रेमी के साथ मिलकर पति पर गोली चलवा दी.

Update: 2025-11-22 04:47 GMT

Basti Crime News

Basti Crime News: बस्ती: उत्तर प्रदेपरसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव श के बस्ती जिले में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाये. एक पत्नी अपने ही पति की कातिल बन (Basti Murder News) गयी. शादी के मात्र 7 दिन बाद ही अपने पति को मार डाला. प्रेमी के साथ मिलकर पति पर गोली चलवा दी.

शादी के 7 दिन बाद पति को मार डाला 

मामला परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव का है. मृतक की पहचान अनीस (25) के रूप में हुई है. वह परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव का रहने वाला था. अनीश मुंबई में क्रेन चलाता था. 20 नवंबर की रात को किसी ने अनीश को गोली मार दी. उसे गंभीर अवस्था में अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी. और हत्या करने वाला और कोई नहीं पत्नी रुकसाना (20) थी. पत्नी रुकसाना ने प्रेमी रिंकू कन्नौजिया संग मिलकर अनीश की हत्या की साजिश रची और गोली से मरवा डाला. 

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक़, अनीस की शादी गोंडा की रहने वाली रुकसाना (20) से हुई थी. अनीश रुकसाना के खास बुआ का बेटा था. 10 नवंबर को वह शादी के लिए गांव आया था. 13 नवंबर को युवक की शादी बड़े धूम धाम से रुकसाना से हुई थी. लेकिन किसे पता था यह शादी उसके मौत में बदलने वाली है. दरअसल, रुकसाना का गांव के ही रिंकू सिंह (22) से अफेयर चल रहा था. दोनों का बीते 3 से 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए वह ये शादी नहीं करना चाहती थी. 

प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

शादी के बाद भी दोनों आपस में बात करते रहे. 19 नवंबर को रुकसाना सुसराल से मायके चौथी के लिए चली आई. दोनों ने मिलकर पति के हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत प्रेमी के लड़की के ससुराल पहुंचा. उसके साथ उसका एक नाबालिग साथी भी था. वहां उसने रास्ता पूछने के बहाने पति को घर से बाहर बुलाया. और फिर मौके पाकर गोली चला दी. वारदात के बाद वह भाग निकला. अनीस को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई.

तीनो आरोपी गिरफ्तार 

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी. सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया. पुलिस ने कॉल डिटेल निकाला. जिसके आधार पर पत्नी उसके प्रेमी, और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है. 


Tags:    

Similar News