Barabanki News: चर्च में 300 लोगों का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, श्री राम के नगरी से भी पहुंचे थे लोग

Barabanki News: उत्तर प्रदेश से धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में करीब 300 लोगों को बहला फुसला कर र्म परिवर्तन कराया जा रहा था.

Update: 2024-02-06 04:21 GMT

Barabanki News: उत्तर प्रदेश से धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में करीब 300 लोगों को बहला फुसला कर र्म परिवर्तन कराया जा रहा था. रोगों से मुक्ति और परेशानियों से छुटकारा दिलाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोगों को इकट्ठा कर उनका धर्मांतरण किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक़, बाराबंकी जिले में देवा कोतवाली के माती चौकी इलाके में सेंट मैथ्यू चर्च है. जहाँ काफी लम्बे से धर्मांतरण कराया जा रहा था. लोगों को कहा जाता था कि सारी परेशानी, पुरानी बीमारियां, आर्थिक स्थिति सम्बंधित समेत सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। जिसके लिए लोगों को बहला फुसला कर पूजा कराने के नाम पर चर्च में बुलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था. वहीँ गरब लोगों को पैसे का लालच दिया जा रहा था. जब इस मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम ने सोमवार को चर्च में छापा मारा. 

बताया जा रहा है सोमवार सुबह भारी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हो रहे थे. यहाँ आने की वजह पूछने पर उन्होंने इंकार कर दिया. जिसके बाद उन्हें शक हुआ. यहाँ करीब 300 लोग अयोध्या, सुल्तानपुर, जगदीशपुर समेत कई जिलों से आये थे. इनमे से ज्यादातर लोग अयोध्या से थे. छापे के दौरान सभी लोगों के पास से बाइबिल पाया गया है. 

धर्मांतरण कराने वाले संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में चर्च के फादर समेत साथ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 


Full View




Tags:    

Similar News