Balrampur Accident News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा! लड़की देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत, पूरा गांव सदमे में!

Balrampur Accident News: बलरामपुर में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों शादी के लिए लड़की देखने गए थे। घर वापसी के दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से बाइक जा भिड़ी।

Update: 2025-03-23 17:24 GMT
Balrampur Accident News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा! लड़की देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत, पूरा गांव सदमे में!
  • whatsapp icon

Balrampur Accident News: बलरामपुर में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों शादी के लिए लड़की देखने गए थे। घर वापसी के दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से बाइक जा भिड़ी। हादसे में तीनों के सिर व सीने में गंभीर चोट आई। मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरईघाट की है।

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना से तीन युवक लड़की देखने के लिए सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गए थे। दोपहर को तीनों एक ही बाइक में सवार होकर शंकरगढ़ वापस लौट रहे थे। चिरईघाट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएम 9308 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।


टक्कर इतना भयानक था कि बाइक सवार उछल कर सड़क में गिर गए। तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई।घटना की सूचना पर शंकरगढ़ थाना और ट्रैफिक थाना का बल मौके पर पहुंचा और घायलों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मृतकों के नाम:

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना, जिगमा निवासी खेलसाय नगेशिया (25), भंडारी नगेशिया ( 65) , चांदो थाना क्षेत्र के कोटपाली निवासी फुलसाय नगेशिया (27)।

Tags:    

Similar News