UP News: बकरीद पर दी खुद की कुर्बानी: पत्र में लिखा- इंसान बकरे को अपने...
एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध ने बकरीद के दिन खुद की कुर्बानी दे दी। जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध ने बकरीद के दिन खुद की कुर्बानी दे दी। जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि उसने बकरी काटने वाले चाकू से ही खुद का गला काट दिया। वृद्ध ने खुद का गला काटने से पहले एक पत्र छोड़ा है।
जानिए पूरा मामला
यह पूरी घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि ईश मोहम्मद हर साल की तरह इस बार भी बकरीद से पहले अंबेडकर नगर के किछौछा स्थित सुल्तान सैयद मखदूम अशरफ शाह मजार पर जाकर शुक्रवार को ही लौटे थे। शनिवार सुबह बकरीद की नमाज अदा करने के बाद वह अपने घर लौटे और करीब 10 बजे के आसपास अपनी झोपड़ी में आराम करने चले गए। करीब एक घंटे बाद उनकी झोपड़ी से कराहने की आवाजें आने लगीं। जब उनकी पत्नी अंदर पहुंची, तो देखा कि ईश मोहम्मद ने बकरा हलाल करने वाले चाकू से खुद का गला रेत दिया था और खून से लथपथ तड़प रहे थे। यह दृश्य देखकर वह चीखते हुए बेहोश होकर गिर पड़ीं। उनकी चीख सुनकर गांव वाले दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में ईश मोहम्मद को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई।
कुर्बानी से पहले लिखा पत्र
पुलिस के मुताबिक, ईश मोहम्मद ने आत्महत्या से पहले बाकायदा एक पत्र लिखा था कि इंसान बकरे को अपने बच्चे की तरह पालता है और फिर कुर्बानी देता है, जबकि वह भी एक जीव है। कुर्बानी जरूर करनी चाहिए, लेकिन इस बार मैं खुद को अल्लाह रसूल के नाम पर कुर्बान कर रहा हूं। मेरी मौत से कोई घबराना नहीं, किसी ने मुझे कत्ल नहीं किया है। मेरी मिट्टी सुकून से देना और किसी से डरना मत।