Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए सुबह से लगी भीड़, 1000 पुल‍िस फोर्स तैनात, कल 5 लाख भक्तों ने किए दर्शन

Ayodhya Ram Mandir: रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही मंदिर में भक्तों की कतार लगी रहती है. प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन यानी आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दूसरे दिन रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है.

Update: 2024-01-24 04:33 GMT

Ayodhya Ram Mandir: रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही मंदिर में भक्तों की कतार लगी रहती है. प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन यानी आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दूसरे दिन रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. बुधवार की सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे. राम मंदिर के साथ - साथ हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर भी काफी भीड़ लगी हुई है.

जानकारी के मुताबिक़, प्राण प्रत‍िष्ठा के बाद पहले द‍िन लगभग पांच लाख से अधि‍क भक्‍त रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. इतनी संख्या में लोग पहुंचे थे कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था.कल लोगों को जो बहुत परेशानी हुई, ऐसे में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गयी है. बताया जा रहा है 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनात की गई है. साथ ही अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है. वहीँ मौके पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं. ताकि आज भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके.

इधर पुलिस ने आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, "भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं... हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं..." 


Tags:    

Similar News