Anupriya Patel News: आप लोग क्या तमाशा देखेंगे... पुलिस अधिकारियों पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री, दे दिया अल्टीमेटम, Video
Anupriya Patel News: मिर्जापुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल(Union Minister Anupriya Patel) अपने ससंदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर पहुंचीं थी. जहाँ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
Anupriya Patel News: मिर्जापुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल(Union Minister Anupriya Patel) अपने ससंदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर पहुंचीं थी. जहाँ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, पूरा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरौठी गांव का है. यहाँ रहने वाले अजय पटेल पर गाँव के दबंगो ने हमला कर दिया. अजय पटेल अपना दल एस के कार्यकर्ता हैं. 18 नवंबर की रात करीब 9 बजे गांव के दबंग जबरदस्ती उनके घर में शराब पीने के लिए घुस गए. दबंग घर में जबरन बैठक कर शराब पीना चाहते थे. मना करने पर वह लोग अजय पटेल की बेटी को उठा ले जाने लगे.
अजय पटेल और उनकी पत्नी ने विरोध किया तो उन्होंने पीटकर उन्हें घायल कर दिया. दबंग दोनों को मृत समझकर वहां से फरार हो गए. वहीँ किसी तरह अजय पटेल की बेटी जान बचाकर भाग निकली. अजय पटेल को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
घटना की जानकारी मिलने पर मिर्जापुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कार्यकर्ता का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं. पीड़ित ने परिवार ने अपनी पीड़ा केंद्रीय मंत्री को बताई. केंद्रीय मंत्री को जब पता चला कि अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई है और न ही मेडिकल हुआ है तो मंत्री पुलिस अधिकारियों को भड़क गयी. केंद्रीय मंत्री के कड़े तेवर देखकर अधिकारियों के पसीने छूट गए. यहाँ तक मंत्री ने मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 2 घंटे में पुलिस को कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दे दिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, जब ये मर जाता, तब FIR दर्ज करते. अभी तक क्या किया है, 24 घंटे होने वाले हैं. 24 घंटे बाद भी काेई कार्रवाई नहीं होना शर्म की बात है. मां कह रही है कि बच्ची को उठा ले जा रहे थे. इतनी गुंडागर्दी चल रही है और आप लोग खड़े होकर क्या तमाशा देखेंगे. पिता ने विरोध किया तो मार-मारकर उसका सिर फोड़ दिया. मां की हड्डी-पसली तोड़ दी. इतने बुरे हालात हैं. इतनी शर्मनाक बात है कि हमारी पुलिस सो रही है.
मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा, हमारे उत्तर प्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. कहां है जीरो टॉलरेंस, यही बताया जा रहा है कि जीरो टॉलरेंस बताइए कहां है. बहू-बेटियों पर लापरवाही हम किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेंगे. 2 घंटे का समय दे रही हूं, अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वरना योगी जी से शिकायत करूंगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के फटकार के बाद से बवाल मच गया है.