Aligarh Principal News: प्रिंसिपल 7वीं की छात्रा को बनाना चाहता था बेगम, डाल रहा था निकाह का दबाव, लव लेटर लिख कहा: तुम्हें....
Aligarh Principal News: एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 7वीं कक्षा की छात्रा को लव लेटर लिखा और शादी का दबाव बनाया. आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Aligarh Principal News
Aligarh Principal News: अलीगढ़: हमारे भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के बराबर दर्जा दिया गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ऐसा मामला सामने (Aligarh Principal News) आया है. जिसने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 7वीं कक्षा की छात्रा को लव लेटर लिखा और शादी का दबाव बनाया. आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला अलीगढ़ के जवां ब्लॉक के एक गांव का है. तालिवनगर स्थित सरकारी प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल की पूरी घटना है. सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद ने इसी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 7 वीं की 11 वर्षीय छात्रा को लव लेटर लिख दिया. इतना ही नहीं उसने लेटर में लिखा उसे बहुत पसंद करता है और उसे पत्नी की तरह देखता है. प्रिंसिपल शकील अहमद ने छात्रा पर शादी का भी दबाव बनाया.
प्रिंसिपल शकील अहमद छात्रा को परेशान करने लगा. उसने किसी को कुछ भी न बताने की धमकी भी दी. वह छात्रा से छेड़खानी भी करने लगा. इसका खुलासा तब हुआ जब डरी-सहमी हालत में घर पहुंची. बच्ची स्कूल जाने से मना करने लगी. माँ के कई बहार पूछने पर उसने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में बताया.
इस मामले में छात्रा के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामला सामने आने के बाद डीएम और एसएसपी ने भी संज्ञान लिया. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीँ, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया गया. साथ ही आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है प्रिंसिपल शकील अहमद छात्रा पर शादी के दबाव के साथ ही धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा था .
वहीँ, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद को निलंबित कर दिया है. प्रिंसिपल शकील अहमद के सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया भी जारी है.