Aligarh Accident News: 4 लोगों की मौत: कार और मिनी ट्रक में जबरदस्त भीड़ंत, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

4 Logo Ki Jinda Jalkar Maut: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां कार और मिनी ट्रक के बीच जबरदस्त भीड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन सहित 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Update: 2025-09-23 03:49 GMT

Aligarh Accident News

4 Logo Ki Jinda Jalkar Maut: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां कार और मिनी ट्रक के बीच जबरदस्त भीड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन सहित 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

कार और मिनी ट्रक में जबरदस्त भीड़ंत

अकराबाद थाना क्षेत्र में गोपी पुल के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, गोपी पुल के पास कार और मिनी ट्रक में आमने सामने जबरदस्त भीड़ंत हुई है। भीड़ंत के बाद कार और मिनी ट्रक में आग लग गई, जिसमें कार सवार तीन सहित 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

इस तरह से हुआ भीषण सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक मंगलवार सुबह अलीगढ़ से एटा की ओर जा रहा था। वहीं कार एटा से अलीगढ़ की ओर आ रही थी। जानकारी मिली है कि तेज रफ्तार कार जब गोपी पुल के पास पहुंची तो उसका टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गई और मिनी ट्रक से जा टकराई। घटना के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

कार सवार तीन सहित चार लोगों की मौत

आग लगने के बाद किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में कार सवार तीन लोग शामिल है। वहीं मिनी ट्रक सवार की भी मौत हो गई है। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।  

घटना में जान गवाने वालों की नहीं हो सकी पहचान 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची अकराबाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रेन की मदद से आपस में टकराई गाड़ियों को अलग किया गया। फिलहाल घटना में जान गवाने वालों की अभी कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने चारों शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और घटना जान गवाने वालों की पतासाजी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News