Agra Road Accident : बेकाबू कंटेनर की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, 5 यात्रियों की मौत

Agra Road Accident : आगरा-जलेसर रास्ते पर आज बड़ा सड़क हादसा हो गया| एक बेकाबू कंटेनर ने दो ऑटो को टक्कर मारी. मौके पर ही 5 लोगो की जान चली गई|और वही 8 लोग घायल हो गए है| हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर को पकड़कर लोगो ने जमकर मारपीट की|

Update: 2026-01-31 09:53 GMT

Agra Road Accident : बेकाबू कंटेनर की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, 5 यात्रियों की मौत

Agra Road Accident : आगरा-जलेसर रास्ते पर आज बड़ा सड़क हादसा हो गया| एक बेकाबू कंटेनर ने दो ऑटो को टक्कर मारी. मौके पर ही 5 लोगो की जान चली गई|और वही 8 लोग घायल हो गए है| हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर को पकड़कर लोगो ने जमकर मारपीट की|

नशे में था कंटेनर ड्राइवर 

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग चारधाम यात्रा से लौटे थे और आगरा रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद. सभी लोग दो ऑटो में बैठे, ऑटो सड़क किनारे चल रही थी. तभी एक बेकाबू कंटेनर ने दोनों ऑटो को टक्कर मारते हुए चला गया| चश्मदीदों ने बताया कि कंटेनर का चालक नशे में धुत्त था| 100 से ज्यादा की स्पीड में कंटेनर चल रहा था, हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गया|

 ऑटो के हुए दो हिस्से 

तेज रफ्तार ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि दोनों ऑटो के परखच्चे उड़ गए. और 10 फीट दूर पेड़ से जा टकराई फिर गड्ढे में गिर गया| हादसे में लोगो को बहुत चोंटे आई है, ऑटो बुरी तरह टूट -फुट कर दो हिस्सों में बट गया है|

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती 

घटना के बाद आस-पास के लोग इक्कठा हो गए. और ट्रक चालक की जमकर पिटाई भी कर दी| सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची| सभी घायलों को इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज भेजा जहा, डॉक्टरो ने 5 लोगों को मृत घोषित किया| हादसा खंदौली थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर आज शनिवार करीब 11 बजे हुआ। DCP भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही इलाके में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

सीएम योगी ने क्या कहाः 

राज्य के मुखिया सीएम CM योगी ने इस सड़क हादसे की जानकारी ली, मृतको के लिए शोक व्यक्त किया और परिवारवालों के लिए संवेदना जाहिर की| सीएम ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए है| 

Tags:    

Similar News