Advocate Vishnu Shankar Jain: इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो... संभल मंदिर-मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी

Advocate Vishnu Shankar Jain: संभल में शाही जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने का दावा कोर्ट में पेश करने वाले हिन्दू पक्ष के वकील और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को जान से मारने की धमकी मिली है

Update: 2024-12-11 09:19 GMT
Advocate Vishnu Shankar Jain: इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो... संभल मंदिर-मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी
  • whatsapp icon

Advocate Vishnu Shankar Jain: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. संभल में शाही जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने का दावा कोर्ट में पेश करने वाले हिन्दू पक्ष के वकील और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को जान से मारने की धमकी मिली है.  

जानकारी के मुताबिक़, संभल जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में हिन्दू पक्ष के वकील और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर धमकी मिली है. सोशल मीडिया अकाउंट निधि झा नाम से है. जिसने वकील विष्णु शंकर जैन की फोटो शेयर करते हुए धमकी दी है. यूज़र ने लिखा है," मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो," 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमकी मिलने के बाद अधिवक्ता विष्णु जैन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. विष्णु शंकर जैन ने साइबर क्राइम थाने में सोशल मीडिया हैंडल account@nidhijhabuhar के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. विष्णु शंकर जैन का कहना है कि उन्हें संभल शाही जामा मस्जिद विवाद के बाद लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं. उन्हें और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. 

बता दें, संभल की जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने का दावे को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने याचिका दायर किया था. संभल जिले की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में 19 नवंबर को पेश किया गया था. जिसमे सुनवाई के बाद सर्वे के आदेश दिए गए थे. 24 नवंबर की सुबह एडवोकेट कमीशन की टीम हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट विष्णु शंकर जैन और मस्जिद कमेटी कमेटी के जामा मस्जिद सर्वे करने पहुंचे थे. सर्वे के बाद वहां हिंसा हुई थी. भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाकर जमकर पत्थरबाजी की थी. इस हिंसा में में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 19 पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग घायल हुए थे. मामले में अब तक 50 की गिरफ्तारी हो चुकी है संभल में 5 दिन तक इंटरनेट सर्विस भी बंद रही थी. 

Tags:    

Similar News