UPSC टॉपर का फेक एकाउंट से परेशानः शुभम कुमार की सफलता के बाद सोशल मीडिया में बन गए कई फेक एकाउंट, बोले, रियल एकाउंट से ज्याद फेक एकाउंट में हो गए हैं फॉलोवर्स

Update: 2021-09-30 08:26 GMT

पटना, 30 सितंबर 2021। यूपीएससी जैसे देश की सर्वाच्च और प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप आकर कटिहार के साथ ही बिहार का नाम रौशन करने वाले शुभम कुमार फेक एकाउंट से परेशान हैं। सोशल मीडिया में उनके कई फेक एकाउंट बन गए हैं। शुभम कुमार ने खुद ही इसका खुलासा किया।

टॉपर आने के बाद कटिहार में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। शुभम कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जिस प्लेटफार्म पर वे नहीं हैं, उस पर भी लोगों ने उनके नाम से एकाउंट बना दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ ट्वीटर पर हैं। और इस पर उनके साढे़ तीन हजार फॉलोवर्स हैं। लेकिन, जो फेक एकाउंट बने हैं, उसमें फॉलोवर्स की संख्या कई गुना ज्यादा है। शुभम का ट्वीटर के आलावा फेसबुक और यूट्यूब पर कोई एकाउंट नहीं है। लेकिन, हैरानी की बात ये कि कुछ लोग इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर फेक एकाउंट बनाकर अपनी पब्लिसिटी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News