दो कांस्टेबल सस्पेंडः शराब पीने को लेकर ढ़ाबा संचालक से की थी मारपीट, शिकायत मिलने के बाद एसपी ने दोनों को किया निलंबित

Update: 2021-01-16 05:37 GMT

कोरबा 16 जनवरी 2021। ढ़ाबा संचालक से शराब पीने को लेकर मारपीट करने वाले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई एसपी अभिषेक मीणा ने की है। निलंबित आरक्षकों का नाम विरेन्द्र पटेल और जिय बंजारे है, जो थाना पसान में पदस्थ थे।
दरअसल घटना 14 जनवरी के रात करीब 10 बजे के आसपास की है। 112 के ड्रायवर के साथ दोनों आरक्षक प्रिंस ढ़ाबा शराब पीने पहुंचे थे। इस दौरान आरक्षकों ने ढ़ाबा के संचालक विक्की उर्फ नरेन्द्र जायसवाल से डिस्पोजल मांगकर ढ़ाबे में ही शराब पीने लगे। ये देखकर जब ढ़ाबा संचालक ने शराब पीने से आरक्षकों को मना किया तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुये मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना के बाद पीड़ित संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की।
शिकायत सामने आने के बाद एसपी अभिषेक मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुये दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News