सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार .. CM भूपेश का तंज “साँच को आँच नहीं” डॉक्टर रमन ने लिखा – “ट्वीटर को नोटिस मिलते ही सारे अधिकारी ग़ायब.. किधर हैं पैरवी करने वाले”

Update: 2021-05-25 03:16 GMT

रायपुर,25 मई 2021। टूलकिट को शेयर करने पर क़ानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे डॉ रमन सिंह के शेयर किए टूल किट को ट्वीटर ने मैनीपूलेटेड मीडिया का टैग लगा दिया है। इस टैग के लगते ही ट्वीटर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और मौजुदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर के मैनुपूलेटेड का टैग लगते ही स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा
“ट्वीटर ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी मेनूपूलेटेड मीडिया बता दिया है।साँच को आँच नहीं! हज़ार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी”
इसके तत्काल बाद डॉ रमन सिंह ने ट्वीटर को भेजे दिल्ली पुलिस के नोटिस को पोस्ट किया और लिखा
“टूलकिट केस में जब ट्विटर के पास कार्यवाही करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं।नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी ग़ायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले राहुल गांधी और भूपेश बघेल बताएँगे ये सब कहाँ छुपे हैं ?

Similar News